अब एआई से मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, गढ़वाल विश्वविद्यालय में हुई लैब स्थापित
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग एटमोस्फेरिक लैब स्थापित की गई है। करीब 30 लाख की लागत से यहां एसईआरबी द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत लैब स्थापित की गई है। लैब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हिमालयी क्षेत्रों में मौसम में हो रहे परिवर्तन का अध्ययन करना व अतिवृष्टी, वातावरण में प्रदूषित तत्वों का अध्ययन करना है।
दर्दनाक हादसा : बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, ट्रक चालक मौके पर फरार, भयावह वीडियो वायरल
यहां प्रोफेसरों के साथ शोध छात्र एआई मशीन लर्निंग से मौसम के पूर्वानुमान को लेकर कार्य कर रहे हैं, बहुत जल्द विभाग द्वारा रिपोर्ट जारी की जाएगी कि आखिर किस तरह एआई का प्रयोग मौसम की भविष्यवाणी के लिए कर सकते हैं। शोधार्थी करण सिंह ने बताया ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन से तापमान, आर्द्रता, वायुमंडलीय दाब के डाटा को एआई की मदद से जांच व प्रशिक्षण में प्रयोग किया जाता है। जिसके आधार पर बारिश के पूर्वानुमान के साथ मौसम में हो रहे परिवर्तन की सटीक जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता है। उनके पास केवल श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्रों का डाटा उपलब्ध है इसलिए शुरुआती समय में यहां के बदलते मौसम पर अध्ययन किया जा रहा है।
एआई मॉडल को कोडिंग, एल्गोरिदम, प्रोग्रामिंग के द्वारा मौसम के पूर्वानुमान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसमें बीते सालों के मौसम आधारित डाटा की आवश्यकता भी पड़ती है, जिसके आधार पर आने वाले समय में तापमान में बढ़ोतरी, हवा की गति व दिशा का अनुमान, एरोसोल में वृद्धि, प्रदर्शित तत्वों की सटीक जानकारी मिल पायेगी। अगर बीते 50 सालों का सैटेलाइट डाटा मॉडल को दिया जाये तो एआई मॉडल के जरिए सटीक अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में तापमान में कितनी वृद्धि होगी। बारिश से लेकर अन्य मौसमी परिवर्तन का बेहतर पूर्वानुमान भी लगाया जा सकता है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन