Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दवाई देने के बहाने से घर में घुसकर  किया महिला के साथ  दुष्कर्म पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

उत्तराखंड : बागेश्वर से हृदय विदारक खबर सामने आ रही है। जहाँ एक युवक ने दवाई देने के बहाने से घर मे घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद युवक ने  बहार इस घटना का जिक्र करने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के समय महिला घर में अकेली थी बताया जा रहा है की उसका पति किसी काम से बहार गया हुआ था।

पति के घर लोटने के बाद पीडिता ने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद पीडिता के पति ने युवक के खिलाफ बेगेश्वर कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाई वहीँ पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ धारा -376/506  के तहत मामला पंजीकृत करने के बाद महज ०६ घंटे में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर  जिला न्यायलय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया।