Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत, 60 से अधिक अस्पताल में भर्ती

यहाँ जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत, 60 से अधिक अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु: कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर अवैध शराब पीने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी अधिकारियों ने चिंता जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की।

धर्मनगरी हरिद्वार मे बीयर बांटकर फॉलोअर बढ़ाने की स्ट्रॅटेजि यूट्यूबर को पड़ी भारी, पुलिस ने लिया एक्शन, वीडियो मे माफी माँगते हुए आया नजर

अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के उत्तरी भाग में स्थित कल्लाकुरिची जिले में 88 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है कम से कम 33 लोगों की मौत अवैध शराब के संदिग्ध सेवन के बाद हुई है। सरकार ने बताया कि के कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से जब्त लगभग 200 लीटर अवैध शराब में घातक मेथनॉल की मौजूदगी का पता चला है मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने व्यापक जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबी-सीआईडी ​​जांच के आदेश दिए हैं।

 

धर्मनगरी हरिद्वार में मामूली कहासुनी पर पड़ोसी ने युवक की छाती में चाकू घोंप कर उतारा मौत के घाट

सरकार ने कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ का तबादला कर दिया है, जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीना को निलंबित कर दिया गया है कल्लाकुरिची जिले के निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों सहित नौ अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।