दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित वाहन गहरी खाई में गिरकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में कई शिक्षक घायल
उत्तराखंड में सड़क हादसे आए दिन कहर बनकर टूट रहे हैं जिसमें किसी न किसी के घायल होने की सूचनाएं लगातार सामने आती रहती हैं। ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर आज सोमवार को उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है। जहां पर शिक्षकों को ले जा रहा वाहन गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
हल्द्वानी में सिरफिरे युवक ने मचाया बवाल, बीच सड़क पर बरसाए ईंट पत्थर
बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 12 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ जा रहा था, जोकि नागथली छोटी मणि के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि सोमवार सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना राजस्व विभाग और थाना चिन्यालीसौड़ पुलिस को मिली सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और थाना चिन्यालीसौड़ पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घात लगाये गुलदार ने किया सात साल के बच्चे पर हमला
वहीं घटना की सूचना पर 108 वाहन और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची जहां टीम ने देखा कि एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल के लिए भेजा वहीं एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि ग्राम छोटी मणी नैल के पास चालक देवेंद्र सिंह चौहान स्कूल टीचरों को लेकर जा रहा था तभी अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन