दुःखद हादसा: ऋषिकेश कौड़ियाला के पास अनियंत्रित ट्रक 100 मीटर की गहरी खाई मे गिरा, चालक की मौत, अन्य घायल
ऋषिकेश: सड़क हादसो की खबर राज्य के प्रत्येक किसी ना किसी कोने से अक्सर सुनने व देखने को मिल रही है। जिन हादसो का शिकार अक्सर वाहन चालक और उसमे मौजूद लोग होते है। ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर शुक्रवार सुबह कौडयाला के पास एक ट्रक के खाई में गिरने की सूचना मिली है।
जिस पर एसडीआरएफ व थाना पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। एक ट्रक सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। रेस्क्यू के लिए टीम सुरक्षा उपकरणों की मदद से खाई में उतरी। लेकिन ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि ट्रक से छिटकने के कारण परिचालक ठीक अवस्था में मिला।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि ट्रक हिमतोली से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। मृतक चालक की पहचान जगमोहन सिंह 40 निवासी कर्णप्रयाग के रूप में की गई है। जिसके शव को खाई से निकाल कर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना मुनि की रेती के सुपुर्द किया गया है।
वहीं घायल परिचालक चंदन सिंह पुत्र दरमान सिंह निवासी कर्णप्रयाग को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। परिचालक दरमान सिंह ही ट्रक का मालिक है। रेस्क्यू टीम में एसआई नीरज चौहान, सुभाष चंद्र, अनिल चौहान, अमित नौटियाल, विक्रम मौजूद रहे।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन