दर्दनाक हादसा: बदरीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा सवारियों से भरा वाहन, मची चीख पुकार
चमोली : ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मारवाड़ी के समीप बुधवार को सड़क हादसा हो गया। यहां मारवाड़ी के निकट बोलेरो कैंपर अनियंत्रित हो गया जिसके कारण बोलेरो कैंपर ऊपर की सड़क से नीचे गिर गया। इस घटना में 3 लोग घायल हो गये हैं जिन्हें उपचार के लिए जोशीमठ अस्पताल भेजा गया गया है। घटना के वक्त बोलेरो कैंपर में 7 लोग सवार थे।
हरिद्वार: कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए क्यूआर कोड सुविधा जारी
जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय एक बोलेरो कैंपर जोशीमठ की तरफ जा रहा था। बोलेरो कैंपर जैसे ही मारवाड़ी के निकट पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया। बोलेरो कैंपर के पलटने के मौके पर चीख पुकार मच गई। उपर की सड़क ने नीचे गिरे बोलेरो कैंपर में 7 लोग सवार थे जिनमें से 3 लोग घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, मामला दर्ज
4 लोगों को कोई चोट नहीं आई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए जोशीमठ भेजा गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई। बाद में वाहन को BRO ने जेसीबी मशीन के जरिये सड़क से हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन