Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

कोटद्वार में बाघ ने महिला को बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

कोटद्वार में बाघ ने महिला को बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

 

 

पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) क्षेत्र के अंतर्गत कालागढ़ केंद्रीय कॉलोनी में बुधवार रात को बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन महिला को अफजलगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोटद्वार में पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया है। घटना के बाद से कॉलोनी के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

 

कोटद्वार से प्रशासन, पुलिस टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। कालागढ़ की वर्कचार्ज केंद्रीय कॉलोनी में हाइडिल संविदाकर्मी नितिन कुमार का परिवार आवासीय परिसर में रहता है। बुधवार रात करीब आठ बजे नितिन की पत्नी टीना (23) खाना खाने के बाद बर्तन रखने के लिए घर के आंगन में पहुंची, तभी बाघ ने टीना पर हमला कर उसकी गर्दन दबोच ली।

युवती के प्रेम मे पागल हुए युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास, वजह जान सब रह गए हैरान

टीना के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे नितिन ने बाघ को खदेड़ने का प्रयास किया, तो बाघ ने टीना को छोड़कर नितिन पर झपटने का प्रयास किया, तभी नितिन ने भागकर घर का दरवाजा बंद कर अपनी और आठ महीने की बच्ची की जान बचाई। बुरी तरह घायल टीना आंगन में तड़प रही थी और नितिन घर के अंदर से चीख रहा था। कुछ ही मिनटों में ग्रामीणों के पहुंचने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। लोग घायल टीना को लेकर 20 किमी दूर अफजलगढ़ स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान टीना की मौत हो गई।

यहाँ बस अड्डे पर बस का इंतज़ार कर रहे दो लोगों को लगा जोरदार करंट, दोनों की दर्दनाक मौत

बृहस्पतिवार दोपहर टीना के शव का कोटद्वार में डॉ. जेसी ध्यानी ने पोस्टमार्टम किया। टीना के पति एवं संबंधियों ने नायब तहसीलदार सरदार सिंह एवं राजस्व उपनिरीक्षक सीता को पूरी घटना की जानकारी दी। नितिन ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी और टीना की शादी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कोटद्वार से नायब तहसीलदार सरदार सिंह, एसआई केडी शर्मा एवं वनकर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। नायब तहसीलदार ने बताया कि वन्यजीव के हमले से मौत होने पर मृतक आश्रित को छह लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाएगा।