Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

वृक्षारोपण कर मनाया घंगासू बांगर के छात्र-छात्राओं ने हरेला लोकपर्व

वृक्षारोपण कर मनाया घंगासू बांगर के छात्र-छात्राओं ने हरेला लोकपर्व

प्रकृत्ति को समर्पित उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला प्रकृत्ति सरंक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया, प्रदेशभर में वृक्षारोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग के दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज घंगासू बांगर के शिक्षकों ने NSS के छात्रों के साथ मिलकर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया, वहीं “एक पेड़ माँ के नाम” ‘रोपण से पोषण’ का नारा देकर पर्यावरण के प्रति जागरूक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया, इसके साथ ही घंगासू बांगर से ग्राम सभा बक्सीर बांगर तक वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंगल सिंह नेगी, भुवनेश्वर पुरोहित शिक्षक, धनी परियार शिक्षक, पंकज राणा जेई मनरेगा जखोली ब्लॉक,आयुष कोटियाल- ग्रामीण और राजकीय इंटर कॉलेज घंगासू बांगर के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.