Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

शर्मनाक: 60 साल के बुजुर्ग दादा पर 5 साल की पोती के साथ दुष्कर्म करने का लगा आरोप , रिश्तों से उठा विश्वास, आरोपी दादा फरार

शर्मनाक: 60 साल के बुजुर्ग दादा पर 5 साल की पोती के साथ दुष्कर्म करने का लगा आरोप , रिश्तों से उठा विश्वास, आरोपी दादा फरार

चंपावत: उत्तराखंड में लगातार बेटियों के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं यहां पर बेटियां अब अपनों से भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही कुछ मामला चंपावत जिले के लोहाघाट विकास खंड से सामने आया है जहाँ पर एक दादा पर 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है।

दर्दनाक हादसा: बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे युवकों की बाइक हुई हादसे का शिकार, बुझ गया घर का एकलौता चिराग , दो युवक गंभीर रूप से घायल

दरअसल पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सगे चचेरे दादा के खिलाफ पॉक्सो और बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस के मुताबिक लोहाघाट ब्लाॅक के एक गांव में रिश्ते के चचेरे दादा ने अपनी पांच वर्षीय मासूम पोती के साथ दुष्कर्म किया है। मासूम ने अपनी मां को अपने चचेरे दादा की इन काली करतूत के बारे में बताया तो मां के पैर तले जमीन खिसक गई।

गढ़वाल केंद्रीय विवि की विद्या परिषद की बैठक मे लिया गया अहम निर्णय, सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट में देरी हुई तो मेरिट के आधार पर होंगे प्रवेश

रविवार को मासूम की मां लोहाघाट थाने पहुंची और आरोपी दादा के खिलाफ तहरीर दी इसके बाद लोहाघाट पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है बताया जा रहा कि आरोपी दादा घटना के बाद से फरार चल रहा है। आरोपी चचेरे दादा के खिलाफ बीएनएस 65 (2) और पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पंचेश्वर कोतवाली एसआई पिंकी धामी को सौंपी गई है पुलिस मासूम का मेडिकल करवा रही है। आरोपी चचेरे दादा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। जल्द आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।