दु: खद : नदी में नहाते समय हुआ हादसा , गंगा में बहे दिल्ली के दो युवक
ऋषिकेश : शिवपुरी में गंगा में नहाते समय दिल्ली के दो युवक बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की तलाश के लिए गंगा में अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक युवकों का पता नहीं चल सका। दोनों युवक अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ यहां घूमने आए थे। पुलिस के मुताबिक आकाश (23) पुत्र इंद्रपाल और संदीप पुत्र गणेश (24) निवासी ओखला न्यू दिल्ली अपने दोस्त सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी मजदूर कल्याण कैंप दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डालचंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली के साथ शनिवार रात करीब 2 बजे शिवपुरी पहुंचे।
रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे आकाश और संदीप होटल से समीप गंगा किनारे नहाने चले गए। इस दौरान दोनों गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। दोनों युवकों के गंगा में बहने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र ने बताया कि युवकों की तलाश के लिए गंगा में अभियान चलाया गया। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। वहीं थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है ।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन