Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

काशीपुर में रिश्ते हुए तार-तार, पैसों की खातिर एक भाई ने अपने ही सगे भाई को उतारा मौत के घाट

काशीपुर में रिश्ते हुए तार-तार, पैसों की खातिर एक भाई ने अपने ही सगे भाई को उतारा मौत के घाट

 

उधम सिंह नगर: एक समय था जब एक भाई दूसरे भाई को मुसीबत पड़ा देखकर अपनी जान तक देने के लिए तैयार हो जाता था और अब एक ऐसा समय आ चुका है जब अपना ही सगा भाई दूसरे भाई की जान का दुश्मन बनकर उसे मौत के घाट उतार रहा है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर सामने आ रहा है जहाँ पर एक नशे के आदी युवक ने पैसों के विवाद के चलते अपने ही सगे भाई पर ईंट से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है।

दर्दनाक हादसा: पिथौरागढ़ से लगी नेपाल सीमा पर जीप खाई में गिरी, नव विवाहिता की मौत, अन्य घायल

बात दें उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के कटोरा ताल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्ककोट निवासी दयावती के पांच बेटे और एक बेटी है जिनमें से दो बेटों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में रामसागर, श्याम सागर और सूरज तीन पुत्र हैं।

यहाँ पत्नी के साथ हुई ‘गंदी’ हरकत, पति ने खोया आपा, डंडे से कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जिनमें राम और श्याम कुछ काम नहीं करते बावजूद इसके दोनों युवक नशे के आदी है। बीते बुधवार की रात्रि 24 वर्षीय श्याम ने अपनी मां दयावती से 5, 000 रुपए मांगे लेकिन दयावती के पास पैसे ना होने के कारण उसने पैसे देने से इनकार कर दिया पैसे ना मिलने पर श्याम ने अपनी मां दयावती और अपने जुड़वा भाई राम के साथ मारपीट शुरू कर दी।

काशीपुर में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते युवक हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ा

इसी दौरान श्याम ने राम के सिर पर ईंट से प्रहार किया जिसके चलते राम गंभीर रूप से घायल हो गया और घायल अवस्था में राम को उसका भाई सूरज और अन्य परिजन राजकीया चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई की तलाशी शुरू कर गिरफ्तारी मे जुट गई है।