Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

नैनीताल जा रहे दिल्ली के पर्यटकों की चलती कार में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

हल्द्वानी से नैनीताल की ओर जा रही दिल्ली के पर्यटकों की चलती कार हादसे का शिकार हो गई।

पर्यटकों की कार में नैना गांव के समीप अचानक आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। कार सवार पर्यटकों ने बमुश्किल कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

वहीं जलती कार को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती तब तक कर जलकर स्वाहा हो गई थी। पर्यटक दंपति लवप्रीत ने पूछताछ में बताया कि वह हल्द्वानी से नैनीताल की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक कार के अगले हिस्से में आग लगी, इंजन से धुंआ उठने के बाद जैसे ही उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी की तभी कार में भीषण आग लग गई. इसके बाद उन्होंने कर से कूद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान कर में रखा सारा सामान और दस्तावेज भी जलकर राख हो गये ।