यहाँ भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन ने मचाई तबाही, 41 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल
केरल : वायनाड जिले मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के कई भीषण भूस्खलन हुए इस आपदा में 41 लोगों की मौत हो गई वहीं, 70 लोगों के घायल होने की खबर है जबकि अभी भी कई अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है एनडीआरएफ और केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच गई।
राष्ट्रपति ने एक्स पर कहा, ‘केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में लोगों की मौत से दुखी हूं शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं। राहत-बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की और उन्हें भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा वैसे सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
देवप्रयाग में जहरीले सांप के डसने से महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश जारी है इस दौरान आज तड़के मुंडकाई कस्बे में भूस्खलन हुआ फिर करीब 4.10 बजे कलपट्टा में भी भूस्खलन हुआ बताया जा रहा है कि कई परिवार इसमें दब गए हैं। भूस्खलन से वैथिरी तालुक, वेल्लरीमाला गांव, मेप्पाडी पंचायत प्रभावित हैं चूरलमाला से मुंडकाई तक की सड़क बह गई।
केरल के राजस्व मंत्री के राजन का कार्यालय के अनुसार एनडीआरएफ (NDRF), अग्निशमन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पहुंच गई है अब तक करीब 101 लोगों को बचाया गया है। कलपेट्टा के बाथरी सेंट मैरी एसकेएमजे स्कूल में आश्रय शिविर बनाया गया है कई मेडिकल टीम और एंबुलेंस मौजूद हैं और भोजन और कपड़ों का भी इंतजाम किया गया है मिट्टी खोदने वाली मशीनों की जरूरत है।
2 thoughts on “यहाँ भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन ने मचाई तबाही, 41 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल”