केदारनाथ के डीएफओ अभिमन्यु पर गिरी गाज, नए डीएफओ की हुई तैनाती
रुद्रप्रयाग: गौरतलब हो कि अभिमन्यु केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ का अतिरिक्त पदभार सभाले हुए थे। जिसके चलते उन्होंने केदारनाथ सैंचुरी के अधीन रुद्रनाथ पैदल मार्ग पर तमाम ढाबों और झोपड़ियों को उजाड़ दिया था। इस कारण केदारनाथ यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों को खाने पीने और रहने की दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी।
दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में बोलेरो वाहन गिरने से चालक सहित दो लोगों की मौत
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थानीय लोग जिला मुख्यालय के समीप गंगोलगांव तथा सगर के ग्रामीण होटल ढाबों को उजाड़ने का गुस्सा सरकार पर निकालते रहे।
GEP Index लांच करने वाला दुनिया का पहला राज्य बना उत्तराखंड , जाने क्या है GEP
इसी दौरान बदरीनाथ उप चुनाव के वक्त इस मुद्दे को बद्रीनाथ विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने भी उठाया था जिसके तहत वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सगर, गंगोलगांव तथा ग्वाड़ के ग्रामीणों को भरोसा दिया था कि डीएफओ का चुनाव निपटने के बाद तबादला कर दिया जाएगा।
दर्दनाक हादसा: स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मियों को बस ने कुचला, एक की मौत
सरकार ने चुनाव निपटने के पश्चात रूद्रप्रयाग के डीएफओ अभिमन्यु को चकराता वन प्रभाग में तबादला कर दिया है। अब रूद्रप्रयाग के डीएफओ के पद पर कल्याणी की तैनाती की गई है। उन्हे केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन के उप महाप्रबंधक निलंबित,भ्रस्ताचार के लगे आरोप
घोड़ा–खच्चर चलाने वाले का हुआ आई.आई. टी में सिलेक्शन
देहरादून के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस के छापे से मचा हड़कंप, 6 लोग गिरफ्तार