जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मी शहीद
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार शाम को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए वहीं, एक घायल सुरक्षाकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया अभियान जारी है।
दुःखद : सेना मे भर्ती की तैयारी कर रहे युवक का शव स्टेडियम गेट पर लटका मिला
सोमवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पांच भारतीय सैनिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान अधिकारी समेत चार जवानों की मौत हो गई। एक जवान सेना के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है पुलिस ने सोमवार को बताया कि देसा वन क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हुई।
टिहरी जिले की राघवी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम मे बनाई जगह, बढ़ाया प्रदेश का मान
राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। शुरुआत में दोनों ओर से हल्की गोलीबारी हुईइसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक चली गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया।
हल्द्वानी: नशे में धुत युवती ने खोया अपना आपा, रोडवेज बस चालक का पत्थर से फोड़ डाला सिर
इसके बाद रात करीब 9 बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक अधिकारी शामिल थे। इलाज के दौरान अधिकारी समेत चार जवानों ने दम तोड़ दिया। पुलिस और सेना के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच कर अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन