Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी का जलवा, 6 पदकों के साथ बनाया दबदबा

उत्तराखंड पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में आईआरबी का जलवा, 6 पदकों के साथ बनाया दबदबा

श्रीनगर:  फायरिंग  रेंज में इन दिनों उत्तराखंड पुलिस की शूटिंग प्रतियोगिता चल रही है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अब तक आईआरबी का दबदबा रहा है। आईआरबी ने 100 और 200 गज में पदक जीते हैं पीएसी के शूटर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं आज पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आखिरी दिन है।

उत्तराखंड हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी ने केदारनाथ धाम पहुँचकर लिया बाबा केदार का आशीर्वाद

पुलिस की 20वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता एसएसबी फायरिंग रेंज में चल रही है। प्रतियोगिता में जनपद पुलिस की 7, पीएसी एवं वाहिनियों की 5, एटीएस की 1 समेत कुल 13 टीमों के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

बदरीनाथ धाम: रील्स और वीडियो बनाना पड़ा भारी 15 लोगों का हुआ चालान, पुलिस ने आठ घंटे तक जब्त रखे मोबाइल

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने किया। इस मौके पर आईजी करन सिंह नगन्याल ने सभी प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई। मौके पर मुख्य अतिथि आईजी करन सिंह नगन्याल ने कहा कि वेपन्स पुलिस फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग हैं व शूटिंग प्रतियोगिता खेल का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता में सुरक्षा के साथ-साथ मजबूत पकड़ एवं एकाग्र मन होना चाहिये तभी प्रतिभागी कुशल फायरर बन सकता है।

श्रीनगर : गुलदार ने घर के आंगन मे मां की गोद में झपट्टा मारकर 4 वर्षीय बच्ची पर किया हमला, मासूम की हालत गम्भीर

कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता में पुलिस के अच्छे शूटर आगे आयेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन करेंगे इस मौके पर प्रतियोगिता के सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को शस्त्र संचालन में कुशल होना चाहिए कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

प्रतियोगिता में 100 गज व्यक्तिगत में आईआरबी (इंडिया रिजर्व बटालियन) के सुधीर ने 46 अंकों से बाजी मारी दूसरा स्थान आईआरबी के नीरज कुमार को मिला वहीं 100 गज टीम प्रतियोगिता में आईआरबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान भी आईआरबी को ही मिला 200 गज में आईआरबी के कमल ने बाजी मारी वे प्रथम स्थान पर रहे। 200 गज टीम में आईआरबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 46 पीएसी दूसरे स्थान पर रही।