उधमसिंह नगर जिले में पति ने पत्नी के मायके जाकर उसके ऊपर फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी महिला
उत्तराखंड में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर एसिड फेंककर उसे बुरी तरह झुलसाया है। उधमसिंह नगर जिले में पति ने पत्नी के मायके जाकर उसके ऊपर एसिड फेंक दिया। घटना के बाद पीड़िता को आनन-फानन में एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की अधिसूचना जारी
बताया जा रहा है कि पति कार की मांग कर रहा था बीते शनिवार को ही वो पीड़िता को मायके छोड़कर गया था। पीड़ित महिला की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर अंतर्गत आने वाले मानपुर निवासी एक व्यक्ति से कराई थी शादी के बाद से ही दामाद (आरोपी पति) ने बाइक बेच दी थी।
रक्षाबंधन पर नानी के घर आए पांच साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, गांव में दहशत
कार की मांग करते हुए 4 लाख रुपए लाने के लिए उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। बीते शनिवार के दिन दामाद बेटी को काशीपुर स्थित उसके मायके छोड़ गया था। फोन पर उसने एसिड अटैक करने की धमकी दी थी, जिसके बाद शाम वो मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती (काशीपुर) स्थित घर पर पहुंचा और उनकी बेटी पर एसिड फेंक दिया। इसके अलावा पीड़िता के साथ ससुर और उसका देवर भी मारपीट करता था। एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल में पीड़िता भर्ती: एलडी भट्ट अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने बताया कि बीते बुधवार की शाम 34 वर्षीय महिला को यहां लाया गया है। घायल महिला के परिजनों के मुताबिक उस पर एसिड अटैक हुआ है। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट सर्जन की ओपिनियन के बाद ही एसिड अटैक की पुष्टि हो पाएगी।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन