शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने स्कूलों की प्रगति रिपोर्ट मांगी, मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतर शैक्षिक वातावरण देने की पहल
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान खास तौर पर विभाग में होने वाले निर्माण कार्य, पीएम श्री योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, आईसीटी जैसे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को जाना गया इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए।
दर्दनाक हादसा: कार और बुलेट की जोरदार भिड़ंत , एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
विभाग में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से अब तक हुए कार्यों की रिपोर्ट मांगी गई। बैठक में विभिन्न योजना में जारी किए गए बजट और खर्च की गई रकम की भी जानकारी ली गई। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पीएम श्री योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समेत विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।
जिसमें उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की परफॉर्मेंस ग्रेड इंडिकेटर के सुधार के लिए राज्य स्तर पर पहल की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक इंडिकेटर के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किए जाने के भी निर्देश जारी किए गए। शिक्षा मंत्री ने पीएम श्री विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित किए जाने की बात कही।
इसमें संचालित विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों से छात्रों को लाभ मिलेगा और पीएम श्री विद्यालय को पहले चरण में मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिहाज से तैयार किया जाएगा। हर जिले में सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास की भी स्थापना की जाएगी इसके लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द मैपिंग करते हुए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है।
2 thoughts on “शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने स्कूलों की प्रगति रिपोर्ट मांगी, मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतर शैक्षिक वातावरण देने की पहल”