Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान तैयार करने के धामी सरकार ने दिए निर्देश

उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान तैयार करने के धामी सरकार ने दिए निर्देश

प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में राज्य के सभी 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में आधुनिक सुविधायुक्त बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान बनाएगी। खेल विभाग अगले 10 दिनों में इसका पूरा प्रस्ताव तैयार करेगा अगले 2 साल में इन्हें बनाकर पूरा करने के निर्देश सीएम धामी ने दिये हैं।

उत्तराखंड मे बारिश के चलते आज शुक्रवार को फिर से बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने दिए आदेश

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल विभाग की समीक्षा बैठक की बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को सभी जिलों और शहरों में बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान बनाने के निर्देश दिये। सीएम धामी ने कहा बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए बहुउद्देशीय हॉल में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और अन्य इंडोर खेलों की व्यवस्था की जाये।

अल्मोड़ा मे स्कूटी पर स्टंट करते हुए रील बनाना युवकों को पड़ा महंगा

साथ ही इनके संचालन और रखरखाव की भी बेहतर व्यवस्था किया जाये सीएम ने निर्देश दिये कि विभागों की ओर से जो भी योजनाएं बनाई जा रही हैं, उसे सही ढंग से बनाया जाये। इन योजनाओं का कार्य धरातल पर दिखाई दे। योजनाओं का पूरा लाभ जनता को मिले, इसके लिए योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से प्रचार एवं प्रसार भी किया जाये।

दर्दनाक हादसा: यहाँ अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी मशीन से टकराई, दो युवकों की मौत, एक की हालत गम्भीर

सीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सरकारी संस्थान साफ-सुथरे हों।खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों और विभागीय कार्मिकों के सहयोग से खेल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाये।राज्य में खेलों को तेजी से बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने संस्थानों से कोई एक खेल गोद लेने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ‘मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड’ योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्थापित ‘ओपन जिम’ का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जाये।