Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

हल्द्वानी के पंत पार्क में जल्द बनेगा चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क , यातायात नियमों के प्रति बच्चे होंगे जागरूक, जिलाधिकारी वंदना ने प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी

हल्द्वानी के पंत पार्क में जल्द बनेगा चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क , यातायात नियमों के प्रति बच्चे होंगे जागरूक, जिलाधिकारी वंदना ने प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी

रोड सेफ्टी के तहत अब बच्चों को शुरुआत से ही यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इस कड़ी में परिवहन विभाग हल्द्वानी के पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है।जहां हल्द्वानी नगर निगम ने परिवहन विभाग को पार्क समर्पित किया है अब परिवहन विभाग पंत पार्क में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार करेगा, जहां बच्चे खेल-खेल में ट्रैफिक नियमों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

देहरादून: तीन दोस्त खाना खाने के लिए एक बार में घुसे, बिल देख उड़े तीनों के होश, जमकर हुआ हंगामा बुलानी पड़ी पुलिस

संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि हल्द्वानी के पंत पार्क में परिवहन विभाग द्वारा चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार किया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम ने स्वीकृति दे दी है। उन्होंने बताया कि पार्क को तैयार करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, जहां रोड सेफ्टी के तहत चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क तैयार किया जाएगा, जिसके लिए परिवहन मुख्यालय से बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर चला पंजे का जादू, दोनों जगह नही खिल सका कमल

सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की जरूरत महसूस की जा रही। बच्चे अगर बचपन से ही ट्रैफिक नियमों की जानकारी हासिल करेंगे तो लाइसेंस बनने के बाद गाड़ी चलाने में आसानी मिलेगी। इस पार्क में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सड़क पर वाहन चलाने के साथ ही सड़क पर चलने के नियमों की भी जानकारी दी जाएगी।