Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

ब्रेकिंग न्यूज़ : बाथरूम में एडिशनल जज पाए गए मृत

हरिद्वार  उत्तराखंड हरी की नगरी हरिद्वार से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां लक्सर के एडिशनल जज अरविंद नाथ त्रिपाठी बाथरूम में मृत पाए गए। बताया जा रहा है की वह लक्सर में अकेले रहते थे और उनकी पत्नी अल्मोड़ा में एडीजे के पद पर तैनात हैं।

जानकारी अनुसार सुबह घर पर स्टाफ के आने के बाद एडिशनल जज के निधन का पता चला जिसके बाद शव का हरिद्वार में पोस्टमार्टम करवाया गय मृतक की उम्र लगभग लगभग 42 साल की थी । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी अरविंद नाथ लक्सर में अपर जिला जज के पद पर तैनात थे। यह भी बताया जा रहा है की कल दिनांक 28/09/2023 को उनकी बेटी का जन्मदिन था ओर उन्होंने सुबह अपनी बेटी से भी बात की थी । इसके बाद वो कैसे बाथरूम में गिर गए, यह किसी को पता नहीं चला। चूंकि, बाथरूम भीतर से बंद था तो किसी को इसका पता नहीं लग सका। गुरुवार को उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल भी होना था। काफी देर तक बाहर नहीं आये तो कर्मचारी की सूचना पर दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा तो

बाथरूम में अरविंद नाथ अचेत अवस्था में पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।