अल्मोड़ा: नशे में कार दौड़ा रही महिला चालक गिरफ्तार
अल्मोड़ा: नशे की हालत मे गाड़ी चलाना आपकी जिंदगी तो खतरे मे डालता ही है लेकिन साथ ही रास्तो पर चल रहे लोगों की जिंदगी को भी खतरे मे डालता है। पुलिस द्वारा बार-बार लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है लेकिन फिर भी लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं और दुर्घटनाओं को बुलावा देते हैं।
ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले का है जहां पर पुलिस ने नशे में कार दौड़ा रही एक महिला चालक को गिरफ्तार किया है। बाड़ेछीना तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तेज रफ्तार आ रही एक कार को रोका तो उसमें सवार महिला चालक पुलिस से भिड़ने लगी। शक होने पर टीम ने उसकी जांच की तो वह नशे में मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मोटन वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने कहा कि कार को सीज किया गया।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन