मूसलाधार बारिश से उफान पर आई बरसाती नदी, एक बच्चा बहा, दो का रेस्क्यू
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मैदानी इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. वहीं रविवार दोपहर बाद बारिश के कारण ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया।
चमोली के नंदानगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ पर लोगों ने दुकान में की तोड़फोड़, जमकर किया हंगामा
पानी बढ़ने से तीन बच्चे नदी में फंस गए.जिसकी जानकारी पुलिस को मिली दो बच्चों का नदी से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया लेकिन तीसरे बच्चे की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार को दोपहर बाद अचानक हुई मूसलाधार बारिश की वजह से ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी में बाढ़ आ गई। इस दौरान ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को सूचना मिली कि नदी में तीन बच्चे बहने की कगार पर खड़े हैं सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी और पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान स्थानीय युवक की मदद से दो बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया था। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को दोनों बच्चों ने बताया कि एक और बच्चा उनके साथ था, जो नदी में बह गया है जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण को बताया गया है। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर गंगा नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है। एसडीआरएफ सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चा कौन है? कहां का है? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। किसी भी बच्चे के लापता होने की सूचना भी नहीं मिली है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन