दुःखद : पौड़ी के गैंठीछेड़ा झरने में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, गहरे पानी में डूबे दो युवक, एक का शव बरामद, दूसरे युवक की तलाश जारी
पौड़ी जिले में कोट ब्लॉक के गैंठीछेड़ा झरने में दो युवक डूब गए मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है। एसडीआरएफ टीम झरने में उतरकर सर्च ऑपरेशन चला रही है वहीं घटना के बाद मृतक युवक के घर में मातम छाया हुआ है।
दो युवकों के झरने में डूबने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल से युवक के कपड़े फोन और जूते मिले। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, टीम ने इस दौरान एक युवक का शव झरने से बरामद कर लिया। जबकि दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है दोनों युवक सायं के समय नहाने गए थे, तभी दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए।
अब एआई से मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, गढ़वाल विश्वविद्यालय में हुई लैब स्थापित
बता दें कि फायर स्टेशन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि कोट ब्लॉक के गैंठीछेड़ा झरने में दो युवक डूब गए हैं। सूचना प्राप्त होते ही फायर सर्विस यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां झरने में डूबे दो युवकों के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मृतक युवक का नाम रविंदर (19) पुत्र वीरेंद्र प्रसाद, निवासी ग्राम खड़ेत,कोट ब्लॉक जिला पौड़ी गढ़वाल बताया जा रहा है. वहीं प्रियांशु (17) पुत्र मदन सिंह निवासी, ग्राम खदेत कोट ब्लॉक पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना दोनों युवकों के परिजनों को दे दी है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन