Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

दर्दनाक हादसा: रुद्रप्रयाग मे कार खाई में गिरने से दो की मौत, चार लोग घायल

दर्दनाक हादसा: रुद्रप्रयाग मे कार खाई में गिरने से दो की मौत, चार लोग घायल

रुद्रप्रयाग : आज गुरुवार सुबह करीब 6 बजे चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर एक वाहन संख्या UK13A 4341 दुर्घनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही सड़क हादसे की सूचना मिली वो राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े इसी दौरान उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ को दुर्घटना की जानकारी दी।

देहरादून में सीएम पुष्कर धामी ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिलते है राहत और बचाव दल तुरंत दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुए। तत्काल डीडीआरएफ (District Disaster Response Fund) और एसडीआरएफ (State Disaster Response Fund) की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

पिथौरागढ़ मे विद्युत वायर बदलते समय लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया रेस्क्यू टीम ने दुर्घटना का शिकार हुए 6 लोगों का रेस्क्यू किया। दुर्घटना में कल्पेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल उम्र 58 वर्ष की मौत हो गई आरती पुत्री जीतपाल उम्र 24 वर्ष की भी दुर्घटना में मौत हो गई है। जीतपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र 50 वर्ष, बुद्धि लाल पुत्र हीरू लाल उम्र 70 वर्ष, देवेश्वरी देवी पत्नी जीतपाल उम्र 45 वर्ष और आरती पुत्री जीतपाल उम्र 27 वर्ष घायल हुए हैं। वाहन में सवार सभी लोग ग्राम डुंगरी गांव के निवासी हैं। ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं।