हल्द्वानी: आईटीबीपी जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला , जाँच मे जुटी पुलिस
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में आईटीबीपी (भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के जवान की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई जवान का शव आईटीबीपी कैंप के पास ही जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की पुलिस ने घटना की सूचना आईटीबीपी कमांडेंट को भी दी।
मृतक आईटीबीपी जवान की शिनाख्त चंदन कुमार पुत्र किशन राम उम्र 26 वर्ष मूल निवासी गढ़ाई गंगोली पिथौरागढ़ के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि चंदन कुमार नैनीनाल जिले में स्थिति लालकुआं आईटीबीपी कैंप में तैनात था। लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि चंदन कुमार का शव आईटीबीपी कैंप कार्यालय से लगे हिरन बाबा मंदिर के पास जंगल में मिला है। वन विभाग के कर्मचारियों ने सबसे पहले शव को पेड़ से लटका हुआ देखा था इसके बाद उन्होंने ही पुलिस को मामले की सूचना दी।
पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि चंदन कुमार अपने परिवार के साथ ही कैंप से बाहर किराए के मकान में रहता था पुलिस ने बताया कि चंदन कुमार की लाश पेड़ से लटकी हुई थी, लेकिन उसके पैर जमीन से लगे हुए थे।चंदन कुमार की पत्नी बुधवार को हल्द्वानी अपने मायके गई हुई थी वहीं गुरुवार को चंदन कुमार की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। पुलिस ने बताया कि अभीतक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन