Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

रानीखेत मे बड़ा हादसा: उर्स मेला परिसर में गिरा विशालकाय पेड़, एक की मौत, आठ घायल

रानीखेत मे बड़ा हादसा: उर्स मेला परिसर में गिरा विशालकाय पेड़, एक की मौत, आठ घायल

अल्मोड़ा: जिले के रानीखेत तहसील में बीते शनिवार को दोपहर बाद आए आंधी तूफान ने कहर मचाया। इस दौरान उर्स मेला परिसर में एक विशालकाय पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई इस घटना में आठ लोग घायल हो गए। जिनमें से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सालय से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

चमोली: प्रकृति प्रेमियों के लिए आज 1 जून से खुल चुकी है विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

इसके अलावा झलोरी एवं गनियाद्योली में भी पेड़ गिरने से अनेक लोग घायल हो गए हैं घायलों को रानीखेत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। जिसके बाद तेज आंधी तूफान शुरू हो गया इसी दौरान रानीखेत के केंट एरिया में चल रहे उर्स मेले में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

देहरादून : अपनी महिला मित्र को इंप्रेस करने के लिए बीबीए का छात्र बना चोर, महंगी बाइक पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी दौरान उर्स मेले के परिसर में अचानक एक विशालकाय पेड़ गिर गया पेड़ की चपेट में 9 लोग आ गए। जिनमें से यूपी के रामपुर निवासी संजू देवल (50 वर्ष) पुत्र रामचंद्र की पेड़ से दबने से मौत हो गई। रानीखेत के बमस्यू निवासी कृष्णा (15 वर्ष) पुत्र कमल, बमस्यू निवासी हिमांशु पुत्र पुरन सिंह बिष्ट, सितारगंज उधम सिंह नगर निवासी सरताज पुत्र इकराज, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी राजपाल पुत्र टीकाराम, जरूरी बाजार रानीखेत निवासी मेघा पुत्री बिपिन चंद्र, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद, रामपुर यूपी निवासी नबी अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद, बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी नासिर पुत्र मोहम्मद अनीफ घायल हो गए रानीखेत प्रभारी निरीक्षक ने बताया मौके पर सभी को निकाल लिया गया है। कृष्णा और सरताज की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।