लक्सर में नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक महिला समेत चार गिरफ्तार
हरिद्वार: जिले के लक्सर में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में लक्सर में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है पुलिस ने इन आरोपियों को कच्ची शराब और स्मैक के साथ दबोचा है वहीं, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
दुःखद हादसा : यहाँ कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग, 8 की मौत, 64 घायल
दरअसल, लक्सर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक आरोपी आरीफ को 4.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया हैं।
वहीं, दूसरी ओर रामपुर रायघाटी से किरणपाल नाम के शख्स को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। इस आरोपी के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को लक्सर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। खानपुर पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों कच्ची शराब बनाते हुए धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, भट्टी आदि सामान बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, खानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंद्रपुरी कला गांव में कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक प्रवीण रावत तत्काल कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल त्रेपन सिंह और होमगार्ड ममतेश को लेकर मौके पर पहुंचे और छापेमारी की।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन