यहाँ अवैध खनन का विरोध करना किसान को पड़ा भारी, माफियाओं ने किसान का सिर फोड़ा
ऊधम सिंह नगर : रुद्रपुर के गदरपुर में बौर नदी किनारे अवैध खनन का विरोध करने पर माफियाओं ने किसान के साथ मारपीट कर किसान का सिर फोड़ डाला । उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल किसान के चचेरे भाई ने प्रशासन पर मिलीभगत कर अवैध खनन कराने का आरोप लगाया।
नदियों में लगातार अवैध खनन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है इसके लिए कोई दो गुट आपस में लड़ रहे या तो अवैध खनन का विरोध करने वाले मारपीट का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला मंगलवार को कुईंखेड़ी सकैनिया गदरपुर निवासी जरनैल सिंह (38) पुत्र केहर सिंह का सामने आया है जहाँ अवैध खनन माफिया ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप में घायल कर दिया है और उन्हें गंभीर हालत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी।
उत्तराखंड: प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, बीएड की बाध्यता हुई समाप्त
जरनैल के चचेरे भाई रमेश सिंह ने बताया कि गांव में बौर नदी किनारे अवैध खनन हो रहा है। करीब आधा दर्जन लोग मिट्टी का खोदान करा रहे हैं। नदी से खेत सटे होने की वजह से ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया। बताया कि उन्होंने अवैध खनन की शिकायत एसडीएम व तहसीलदार से की थी।
मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार ने पटवारी को जांच के लिए कहा। मंगलवार को पटवारी जांच करने पहुंचा तो उन्हें भी बुलाया गया। जैसे ही वह और जरनैल मौके पर पहुंचे तो लाठी डंडों से लैस माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। इससे जरनैल का सिर फट गया और उसे को गुम चोट लगी।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन