Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

खनन को लेकर दो पक्षों में चली तलवारें और लाठी-डंडे , उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज , पूरी खबर पढ़े

खनन को लेकर दो पक्षों में चली तलवारें और लाठी-डंडे , उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज , पूरी खबर पढ़े

ऊधम सिंह नगर : रविवार को कोसी नदी दाबका पार में काशीपुर के गांव गुलजारपुर और बाजपुर के गांव गोबरा नई बस्ती के खनन कारोबारियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आ धमके। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं। मारपीट में हरवंश सिंह, सुलेंद्र सिंह, पाला सिंह, बलविंदर सिंह, सुभाष सिंह, भजन सिंह निवासी गांव गोबरा नई बस्ती बाजपुर घायल हो गए। इस घटना से खनन क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

चलती ट्रेन से गिरा युवक प्लेटफॉर्म के बीच फंसा, महिला पुलिसकर्मी ने बचाई युवक की जान

आरोपियों पर तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करने और वाहन चढ़ाने का भी आरोप लगा है। मामले में तीन नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बलविंदर सिंह, जयमल सिंह, गुरपेज सिंह और 20/25 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहां मौजूद इधर-उधर भागने लगे।

नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप का हुआ समापन, ये राज्य रहे विजेता

लोगों ने घायलों को बाजपुर के उप जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर हरवंश सिंह, सुलेंद्र सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। भजन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बलविंदर सिंह, जयमल सिंह, गुरपेज सिंह और 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।