Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

पति के देर से उठने पर पत्नी ने उठाया आत्मघाती कदम

पति के देर से उठने पर पत्नी ने उठाया आत्मघाती कदम

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

दरअसल यहां पर नवविवाहित जोड़े के बीच देर से उठा तो विवाद हो गया। पति के देर तक सोने पर पत्नी ने जब उसे कई बार जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं जगा इसके बाद पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाया है।

यहां सौतेले बाप ने 12 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म 

पुलिस के अनुसार मूलरूप से भैरव नगला बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी युवती की शादी बदायूं निवासी मनोज पाल से 29 मई 2023 को हुई थी. बताया जा रहा है कि मनोज हल्द्वानी में ऑटो चलाता है. उसकी पत्नी सास-ससुर और देवर के साथ मिलकर खेतों में काम करती थी. बताया जा रहा है कि मनोज सोमवार को दोपहर एक बजे तक सोता रहा. इस बीच पत्नी ने उसे कई बार जगाया लेकिन वह नहीं उठा.

ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर कोर्ट का फैसला, पढ़िए पूरी खबर

इस पर दोनों में विवाद हो गया. फिर मनोज ऑटो लेकर बाजार को चला गया. इसी दौरान घरवालों ने मनोज को घर में अनहोनी होने की जानकारी दी.क्या नाबालिग की हुई थी शादी?महिला को गंभीर हालत में बेस अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. विवाहिता का मजिस्ट्रेट के माध्यम से पंचायतनामा भरते समय जब आधार कार्ड मांगा तो एक नई बात सामने आई. महिला के दो आधार कार्ड परिवार वालों ने पेश किए. मायके में बने आधार कार्ड के अनुसार उसकी आयु 17 वर्ष है जबकि ससुराल में बने आधार कार्ड के अनुसार उसकी आयु 18 वर्ष है. तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से किसी तरह का कोई आरोप अभी नहीं लगाया गया है. न ही कोई तहरीर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।