विक्रम और बाइक की आपस मे भिड़ंत, चीला नहर में बहा युवक
बैराज-चीला मोटर मार्ग पर विक्रम और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक में पीछे बैठा युवक छिटक कर चीला नहर में गिर गया। बाइक चला रहा युवक सड़क पर गिरने से घायल हो गया। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस नहर में गिरे युवक के रेस्क्यू के लिए एसडीआरफ ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
रानीधारा क्षेत्र में एसबीआई का एटीएम तीन महीने से पड़ा है ठप
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब आठ बजे की है। आगरा निवासी ऋषभ कश्यप और श्रीश शर्मा बैराज चीला मोटर मार्ग से हरिद्वार जा रहे थे। दोनों रविवार को ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे। बैराज पुल के समीप इनकी बाइक की सामने से आ रहे विक्रम में टकरा गई।
चुनाव ड्यूटी के लिए उत्तराखंड आए, होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत
बाइक में पीछे बैठा ऋषभ छिटक कर चीला नहर में गिरने से बह गया। जबकि बाइक चला रहा श्रीश शर्मा सड़क गिरने से घायल हो गया। थाना लक्ष्मण्झूला के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि नहर में गिरे युवक ऋषभ को रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण बाद सर्च अभियान रोकना पड़ा।सर्च अभियान बुधवार को फिर चलाया गया है ।घटना की जानकारी युवकों के परिजनों को दे दी गई है। वहीं, विक्रम चालक को हिरासत में लिया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन