केदारनाथ पैदल मार्ग के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घोड़ा खच्चर संचालक रोते हुए नजर आ रहा है. साथ ही घोड़ा खच्चर संचालक आरोप लगा रहा है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ बहुत मारपीट की. और उसके कपड़े भी फाड़ डाले. घोड़ा खच्चर संचालक का ये भी आरोप है कि पुलिसकर्मी उसे दो तीन दिनों से परेशान कर रहा है. वहीं, विडीयो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और रुद्रप्रयाग एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
आपको बता दें कि केदारनाथ से कपाट खुलने के बाद से लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं कई बार यात्रियों और घोड़ा खच्चर संचालकों के बीच मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं तो कई बार महंगाई को लेकर केदारनाथ के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक घोड़ा खच्चर संचालक रोते हुए पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने उसको खूब मारा है और उसके कपड़े तक फाड़े हैं।
घोड़ा खच्चर संचालक ने आरोप भी लगाया है कि पुलिस पिछले दो-तीन दिनों से उसे परेशान कर रही है और पीड़ित ने बताया कि जब वह यात्रियों से घोड़ा खच्चर लेने के लिए पूछ रहा था तो उसे वक्त पुलिस कर्मी ने उसकी जमकर पिटाई की और उसके कपड़े तक फाड़ डालें जो की वीडियो में साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।
इस वीडियो के शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर डंपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
1 thought on “गौरीकुंड में खच्चर संचालक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस पर लगाया आरोप”