ऊधमसिंह नगर जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट, पूरी खबर पढ़े
ऊधमसिंह नगर: केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने और हजारों बत्तखों को मारने के आदेश के बाद उत्तराखंड में भी सतर्कता बरती जा रही है। उधमसिंह नगर जिले में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है। यहां पक्षियों के सैंपल लेकर भोपाल लैब भेजने की तैयारी की जा रही है राहत की बात है कि अभी तक यहां पक्षी प्रजातियों में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखे हैं।
उधमसिंह नगर जनपद में भी पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. जनपद में ऐहतियातन पक्षियों की सैंपलिंग कराई जा रही है जिसके बाद सैंपल को भोपाल लैब भेजा जाएगा। हालांकि जनपद में किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं इसके बावजूद वन विभाग को भी पक्षियों में नजर बनाए रखने को कहा गया है।
यहाँ तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा, महिला की मौके पर ही मौत
गौरतलब है कि केरल के अलाप्पुझा जिले में बत्तखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। वायरस मुर्गी, कबूतर, कौआ, बत्तखों समेत किसी भी पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है। इसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने वन विभाग को जनपद के जलाशयों प्रवासी पक्षियों की भी निगरानी करने को कहा गया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन