Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अब आउटसोर्सिंग से भी होंगी भर्तियां

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अब आउटसोर्सिंग से भी होंगी भर्तियां

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रही रिक्तियों को दूर करने के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहे हैं समय-समय पर शिक्षकों की भर्ती के लिए भी अधियाचन भेजे गए हैं।ऐसे में अब शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों के खाली पदों को जल्द भरने की दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर अब जोशीमठ तहसील का नाम हुआ ज्योतिर्मठ, कैंचीधाम भी बना तहसील, पूरी खबर पढ़े

इसमें समग्र शिक्षा के अंतर्गत आउटसोर्स के माध्यम से बीआरपी- सीआरपी, रिसोर्स पर्सन, लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टाफ समेत चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की भी भर्ती में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और समग्र शिक्षा के तहत विभिन्न संवर्गों में खाली पड़े पदों को लेकर समीक्षा की जिसमें उन्होंने इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।

पौड़ी गढ़वाल: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब की हुई शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया लैब का लोकार्पण

इस दौरान राज्य में क्लस्टर स्कूलों के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा SCERT के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और हमारी विरासत पुस्तक का विमोचन भी जल्द से जल्द करवाया जाएगा। उत्तराखंड में खाली पदों को लेकर काफी लंबे समय से कसरत की जा रही है इसके तहत बीआरपी- सीआरपी के 955 पद, रिसोर्स पर्सन आईईडी के 161 और लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टाफ के 326 पदों के लिए भर्ती की जा रही है इन सभी पदों पर आउटसोर्स के जरिए नियुक्तियां जल्द दी जाएगी।

दर्दनाक हादसा: कानपुर से हरिद्वार परिवार के साथ आए दो बच्चे गंगा नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

उधर दूसरी तरफ प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत पहले चरण में बेसिक शिक्षकों के 2917 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापक के 1544 पदों पर अधियाचन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भी भेजा जा चुका है। इसके अलावा प्रवक्ता के 613 पदों के लिए भी लोक सेवा आयोग हरिद्वार को अधियाचन भेजा गया है। साथी माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर भी आउटसोर्स के माध्यम से तैनाती की जाने वाली है।