उत्तराखंड: एक जून को खुलने जा रही है विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी
चमोली: उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता और वनस्पति के लिए विश्वभर में बेहद प्रसिद्ध है और ऐसी प्रसिद्ध है उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित फूलों की घाटी जो जैव विविधता का भरपूर खजाना मानी जाती है। बता दें जल्द ही एक जून से पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी खुलने जा रही है यहाँ पर पर्यटक उठा सकते हैं प्राकृतिक सौंदर्यता के साथ-साथ ट्रैकिंग का भरपूर आनंद।
दुःखद हादसा : यहाँ कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग, 8 की मौत, 64 घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए इस वर्ष 1 जून को खोल दी जाएगी। जिसके लिए नंदा देवी राष्ट्रीय वन विभाग इन दिनों घाटी में पर्यटकों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। उपवन संरक्षक बीबी मार्तोलिया द्वारा बताया गया कि घाटी में पहला दल घांघरिया से 1 जून को रवाना किया जाएगा और दल को घाटी में ट्रैक के बाद उसी दिन वापस आना होता है। बताया गया कि यहां के लोगों के लिए ₹200 और विदेशी नागरिकों के लिए ₹800 एक ट्रैक शुल्क निर्धारित है घांघरिया मे टूरिस्ट गाइड की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
More Stories
चमोली में घमासान, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने भरा नामांकन
प्राणमती नदी पर बने ढाढरबगड़ पुल टूटने पर बड़ी कार्यवाही,दो ई.ई सहित एक ए.ई सस्पैंड
काशीपुर में शटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल ने बमुश्किल पाया आग पर काबू