उत्तराखंड : 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट
चमोली : चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को प्रात: पांच बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंगलवार को गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से रुद्रनाथ की प्रतिमा को विधि-विधान से मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है।
16 मई को पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए ल्वींठी बुग्याल पहुंचेगी और 17 मई को डोली देर शाम रुद्रनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। 18 को प्रात: पांच बजे विधि-विधान से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
बता दें रुद्रनाथ पंच केदारों मे से एक मुख्य केदार माना जाता है जो भगवान शिव का एक मन्दिर है यह समुद्रतल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन