Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

चाचा को गोली मार कर चल रहा था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।STF ने 1 लाख रुपए के ईनामी हत्या के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी 14 साल से फरार चल रहा था जिसे STF ने धर दबोचा है।
आपको बता दें कि आरोपी प्रकाश पंत ने 10 दिसंबर 2009 को जमीन के बंटवारे को लेकर अपने चाचा दुर्गा दत्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी, और तभी से फरार चल रहा था।  जिसको लेकर उस वक्त नैनीताल पुलिस ने काफी प्रयास किए थे लेकिन प्रकाश पंत दिल्ली, हरियाणा, बेंगलुरु, तमिलनाडु, गुजरात, पुणे आदि अलग-अलग शहरों में छिपकर अपना नाम ओमप्रकाश बता कर रह रहा था l।
साथ ही वह वेल्डिंग के काम में दक्ष होने के कारण उसे अपनी जीविका चलाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। और उसे आसानी से कम मिल जाता था वह समय-समय पर अपने छुपाने के ठिकाने बदलकर वेल्डिंग की दुकानों में काम कर रहा था,
इसके बाद अब 30 सितंबर 2023 को उत्तराखंड सेंट अपने प्रकाश पंत को हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है।