उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित, नायब तहसीलदार आशीष जोशी रहे टॉपर
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। नायब तहसीलदार के लिए हाल ही में चयनित होकर तैनाती पाने वाले आशीष जोशी टॉप पर रहे हैं। उधर दूसरी तरफ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का भी परिणाम घोषित कर दिया है। पीसीएस परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम घोषित: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पीसीएस परीक्षा 2021 के फाइनल परिणाम के तहत 10 डिप्टी कलेक्टर का चयन किया गया है।
इसमें हाल ही में नायब तहसीलदार के लिए चयनित होकर तैनाती पाने वाले आशीष जोशी टॉप पर रहे हैं। इसके अलावा भी नायब तहसीलदार के इस नये बैच के कुछ और युवाओं के इस परीक्षा में चयनित होने की खबर है। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के तहत 10 पुलिस उपाधीक्षक, 18 वित्त अधिकारी और 11 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चयनित हुए हैं। इसके साथ ही 17 सहायक निदेशक उद्योग, 28 खंड विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास, चार जिला पूर्ति अधिकारी, तीन उप संभागीय विपणन अधिकारी चयनित किए गए हैं।
PCS प्री 2024 का परिणाम भी घोषित: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा PCS प्री 2024 का भी परिणाम घोषित किया गया है। इसमें कुल 780 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसके अलावा 12 परिवीक्षा अधिकारी का भी चयन हुआ है इसके बाद अब आयोग द्वारा कराई जाने वाली मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन