Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर अब जोशीमठ तहसील का नाम हुआ ज्योतिर्मठ, कैंचीधाम भी बना तहसील, पूरी खबर पढ़े

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर अब जोशीमठ तहसील का नाम हुआ ज्योतिर्मठ, कैंचीधाम भी बना तहसील, पूरी खबर पढ़े

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चमोली जिले के जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि लंबे समय से सरकार से स्थानीय लोग नाम बदलने की मांग कर रहे थे लिहाजा 12 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ तहसील का नाम ज्योर्तिमठ किए जाने की घोषणा की।

पौड़ी गढ़वाल: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब की हुई शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया लैब का लोकार्पण

सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यालय से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, स्थानीय जनता प्रमुखता से इस मांग को सरकार के सामने रख रही थी। लंबे समय से सरकार और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पर विचार भी कर रहे थे।

दर्दनाक हादसा: कानपुर से हरिद्वार परिवार के साथ आए दो बच्चे गंगा नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

लिहाजा, बुधवार 12 जून को नाम परिवर्तन का फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की और बताया कि जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखे जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था केंद्र सरकार ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी है सरकार के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है।

उत्तराखंड: राज्यपाल ने किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैत्री चैटबॉट का लोकार्पण, पूरी खबर पढ़े

वहीं, धामी सरकार ने जोशीमठ के साथ-साथ नैनीताल जनपद की कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम तहसील करने को भी मंजूरी दे दी है भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।