Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

बड़ी खबर : दून पुलिस ने पंजाब जाकर पकड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले अपराधियों को

देहरादून : देहरादून में फर्जीवाड़ा करके पंजाब भागने वाले अपराधियों को देहरादून पुलिस ने पंजाब में ही जाकर दबोच लिया । दरअसल पंजाब में दून पुलिस ने फ्लैट बेचने की डील करने ग्राहकों और बैंक के करोड़ों रु हड़पकर फरार हाउस कंपनी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ देहरादून के अलग-अलग थानों में धोखाधाड़ी के मुकदमे दर्ज है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एसएस बिल्डटेक नाम की एक कंपनी ने दून में दो हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर ग्राहकों से धोखाधड़ी की।

पुलिस की जानकारी अनुसार आरोपियों ने मालसी में आर्टिगो रेजिडेंसी और रायपुर में लवाई अपार्टमेंट नाम से बहुमंजिला आवासीय योजना शुरू की। प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू करते हुए ग्राहकों से बड़ी मात्रा में बुकिंग करवाई की और ग्राहकों को लोन दिलाते हुए लाखों रुपये ले लिए गए। वहीं लवाई अपार्टमेंट प्रोजेक्ट में बैंक से एमओयू कर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में सीधे बैंक से लोन लिया गया। इस प्रोजेक्ट के लिए बैंक से कुल 1.20 करोड़ का लोन पास हुआ और बिल्डर ने ग्राहकों को झांसा दिया कि कब्जा मिलने तक किश्त वह अदा करेंगे। कंपनी ने दोनों प्रोजेक्टों में बड़ी संख्या में निवेशकों और ग्राहकों के रूपये हड़प लिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। यह प्रोजेक्ट 2013 और 2014 में शुरू हुआ था राजपुर थाने और शहर कोतवाली में एसए बिल्डटेक के संचालकों के खिलाफ कुल 11 मुकदमें दर्ज हुए थे । जिसके बाद पुलिस लगातार इन आरोपियों की तलाश कर रही थी

फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को जेल भेज दिया है।