उत्तराखंड शासन ने प्रताप सिंह शाह को दी अहम जिम्मेदारी, बनाए गए UKSSSC के सदस्य
उत्तराखंड शासन ने सीनियर पीसीएस अधिकारी रहे प्रताप सिंह शाह को नई जिम्मेदारी दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में उन्हें सदस्य बनाया गया है। इससे पहले उत्तराखंड में प्रताप सिंह शाह कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में रहे हैं ऐसे में फिर एक बार उन्हें मौका दिया गया है।
नैनीताल: फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के बीच आपस में जमकर चले लात घुसे
उत्तराखंड में कई सालों तक पीसीएस अधिकारी के तौर पर काम कर चुके प्रताप सिंह शाह को अब सरकार ने रिटायरमेंट के बाद नई जिम्मेदारी दे दी है। प्रताप सिंह शाह इसी साल अप्रैल में रिटायर हुए थे, इसके बाद से ही उन्हें कोई दूसरी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चाएं चल रही थी। माना जा रहा था कि किसी आयोग या दूसरी संस्था में उन्हें फिर से काम दिया जा सकता है।
हल्द्वानी में पारिवारिक कलह के चलते भाई ने बहन की सास पर चाकू से किया हमला, महिला की हालत गंभीर
इन सभी चर्चाओं को सही साबित करते हुए उत्तराखंड शासन ने प्रताप सिंह शाह को आयोग में नई जिम्मेदारी दे दी है। पीसीएस अधिकारी रहे प्रताप सिंह शाह इससे पहले उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देहरादून में एडीएम के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है, इसके अलावा उधम सिंह नगर में भी अपर जिलाधिकारी से लेकर एसडीएम तक की जिम्मेदारी प्रताप शाह संभाल चुके हैं।
नैनीताल: फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के बीच आपस में जमकर चले लात घुसे
इसके बाद उन्होंने अपर सचिव राज्य संपत्ति की भी जिम्मेदारी शासन में संभाली है। जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें निर्वाचन में एडिशनल CEO के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी और इसी पद से प्रताप सिंह शाह अप्रैल माह में रिटायर भी हुए हैं। पीसीएस संगठन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और संगठन की जिम्मेदारी पर भी रहे हैं।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन