Uttarakhand forest fire: नशे में आग लगाने वाले चार युवक गिरफ्तार, पूरी खबर पढ़े
उत्तराखंड के जंगलो मे आज- कल चारों तरफ भीषण आग सुलग रही है इस आग से वन संपदा पशु पक्षियों को इसकी गहरी मार झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जंगलो मे लगातार आग लगाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला अज्ञात लोगों का कमेडा गौचर के पास में सड़क किनारे घास तथा झाड़ियां में आग लगाकर कर्णप्रयाग की तरफ भाग जाने आया है। इसके बाद पुलिस ने इसमें तुरंत संज्ञान लिया है।
उत्तराखंड : राज्य नगर निगम चुनाव मेयर पद के आरक्षण मे होगा बदलाव , पूरी खबर पढ़े
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है गौचर पुलिस ने रविवार रात को कोतवाली कर्णप्रयाग को सूचना दी कि एक सफेद रंग की कार में सवार अज्ञात लोगों ने कमेडा गौचर के पास में सड़क किनारे घास तथा झाड़ियां में आग लगाई और कर्णप्रयाग की तरफ भाग गए। सूचना पर कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने बाजार चौकी पर उपरोक्त वाहन को रुकवाया तो चार लोग नशे में मिले। इस पर पुलिस ने अंकित भंडारी (27) निवासी प्रेम नगर श्रीनगर रोड पौड़ी, मनीष भंडारी (28) निवासी ग्राम पाली जिला पौड़ी, नवीन नेगी (45) निवासी सीएमओ ऑफिस आवासीय परिसर पौड़ी और तनुज रावत (28) निवासी सुभाष नगर, गोपेश्वर को गिरफ्तार करने के बाद वन विभाग को सौंप दिया।
UKPSC : उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, 16 युवा हुए सफल
धनपुर रेंज गौचर के वन क्षेत्राधिकारी शिवांगी डिमरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 26 ख के तहत केस दर्ज किया गया है। चारों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। इस अधिनियम के तहत पांच हजार रुपये जुर्माना या दो वर्ष का कारावास या फिर दोनों की सजा का प्रावधान है
1 thought on “Uttarakhand forest fire: नशे में आग लगाने वाले चार युवक गिरफ्तार, पूरी खबर पढ़े”