Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर मिली नियुक्ति

उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर मिली नियुक्ति

IAS अधिकारी अमित नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। अमित नेगी 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तराखंड में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं। उत्तराखंड में वह लंबे समय से वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी देख रहे थे और अब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है।

 

यहाँ एक छात्रा अपनी ही शिक्षिका को दे बैठी दिल, नाराज छात्रा ने फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर टीचर की अश्लील फोटो की वायरल

हाल ही में IAS अधिकारी अमित नेगी का राज्य में प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन हुआ था केंद्र में भी उनका ज्वाइंट सेक्रेटरी से अपर सचिव के तौर पर इंपैनल हुआ था। IAS अमित नेगी उत्तराखंड से केंद्र में व्यय विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर गए थे।

दुःखद हादसा : खेत में गुड़ाई कर रही महिला को लगा करंट, चली गई जिंदगी

अब उत्तराखंड कैडर के दो IAS अधिकारी केंद्र में पीएमओ के लिए अहम जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले आईएएस मंगेश घिल्डियाल भी डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पीएमओ में तैनात हैं। दरअसल कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंगलवार देर शाम को आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी से जुड़ा आदेश जारी किया था जिसमें चौदह अधिकारियों को अपर सचिव स्तर पर नए कार्यभार दिए गए हैं।