Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश में डेंगू, सफाई आदि विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश में डेंगू, सफाई आदि विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश भर के नगरीय क्षेत्रों में डेंगू को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि खास तौर पर शनिवार और रविवार सप्ताह में दो दिन इस पर फोकस रखा जाए।

डॉ अग्रवाल ने कहा प्रदेश भर के नगरीय क्षेत्रों में सफाई को लेकर उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करें। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की सफाई प्रदेशभर में नियमित हो।

प्रेम विवाह से नाराज भाई ने अपनी 7 माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रदेशभर में बाउंड्री वॉल से संबंधित योजना में ईंट की दीवार के साथ रेलिंग की भी व्यवस्था की जाए। जिससे बाउंड्री वॉल में लंबे समय तक मजबूती बनी रहे। इस दौरान आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी वार्ता की गई।

इस अवसर पर सचिव शहरी विकास नितेश झा, निदेशक शहरी विकास नितिन भदोरिया उपस्थित रहे।