अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, एक युवती की मौत एक युवक घायल
जनपद देहरादून के डोईवाला से एक दुखद खबर सामने आ रही है. यहां एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार एक युवती की इलाज के दौरान ही मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
भाजपा विधायक बैठे अपने ही मंत्री के खिलाफ आवास के बाहर धरने पर, लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि यह घटना डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र की है. जहां पर एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी बाइक में एक युवक और एक युवती सवार थी हादसे में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया साथ ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस प्रशासन अब इस घटना की जांच कर रही है.
बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेताओं को ईनाम किये वितरित
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवती लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करती थी और बुधवार की सुबह घर से फैक्ट्री के लिए निकली थी. जहां लालतप्पड़ के पास हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी दी. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार हरिद्वार की ओर से आ रहे थे, जिन्हें अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक युवती और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
1 thought on “अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, एक युवती की मौत एक युवक घायल”