Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

उधम सिंह नगर : नदी मे डूबने से युवक की मौत, नवंबर में होनी थी शादी

उधम सिंह नगर: नदी मे डूबने से युवक की मौत, नवंबर में होनी थी शादी

रुद्रपुर के भगवानपुर गांव के पास उफनती डिमरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव बरामद कर लिया है। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम ग्राम भगवानपुर निवासी आकाश साहनी (26) अपने दो दोस्तों के साथ गांव के पास डिमरी नदी के पास गया था।

पिथौरागढ़ पुलिस ने मानवता की मिसाल की पेश, अनाथ कन्या को गोद लेकर पूरे रीति रिवाज के साथ करवाई शादी

बीडीसी सदस्य राकेश जोशी ने बताया कि आकाश का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया। इस दौरान ग्रामीणों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। देर रात एनडीआरएफ की टीम ने नदी में तीन घंटे सर्च अभियान चलाया मगर युवक नहीं मिल सका।

मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना का शुभारंभ, 14 लाख राशन कार्डधारकों को रियायती दर पर मिलेगा नमक

बुधवार की सुबह छह बजे ग्रामीणों ने नदी में उतरकर युवक की खोजबीन की। इस दौरान युवक का शव नदी में लगाए जाल में फंसा मिला। बताया कि युवक मजदूरी करता था और अपने माता पिता का भरण पोषण करता था। नवंबर में उसकी शादी होनी थी। शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की की जा रही है।