Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी पंहुचे सिलक्यारा

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी पंहुचे सिलक्यारा

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये अब टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी सिलक्यारा पहुँच गए हैं। अर्नोल्ड डिक्स इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एशोसिएशन (आईटीए) के अध्यक्ष है। उत्तराखंड सरकार के केंद्रीय संगठनों से रेस्क्यू अभियान में समन्वय के नोडल अधिकारी और सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, एनएचएआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद, निदेशक अंशु मनीष खलखो, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स के साथ विचार विमर्श कर रेस्क्यू अभियान की रणनीति पर चर्चा की। दुनिया भर में भूमिगत सुरंगों के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्री य विशेषज्ञ प्रो अर्नोल्ड डिक्स ने सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण, बचाव कार्य मे जुटी एजेंसिजें यों से बातचीत की है। डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा। वहीँ उत्तरकाशी टनल हादसे में सरकार ने मद्देनजर तीन अधिकारीयों को अलग से नियुक्त किया है  एसडीएम हरिद्वार मनीष सिंह, हरिद्वार में तैनात तेजबल सिंह, एसडीएम प्रतापनगर शैलेंद्र नेगी भी भेजे गए उत्तरकाशी आवास,भोजन,परिवहन का समन्वय देखेंगे ये अधिकारी

ये भी पढ़ें सातवें दिन भी नहीं हुआ सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू, अब ऐसे किया जाएगा रेस्क्यू