दुःखद हादसा: सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी में जुटी दो लड़कियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
उधम सिंह नगर: नानकमत्ता में सब इंस्पेक्टर की भर्ती की तैयारी के लिए सुबह हाईवे किनारे दौड़ लगा रहीं दो युवतियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
आचार संहिता के बीच पद से हटाये गये देहरादून ADM रामजी शरण, पूरी खबर पढ़े
शनिवार सुबह साढ़े चार बजे पचपेड़ा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह करनावल की पुत्री मनजीत कौर (26) अपनी सहेली बिडौरा मझोला निवासी सुनीता कौर (22) पुत्री बलवंत सिंह के साथ रोज की तरह दौड़ते हुए नानकमत्ता आ रही थीं। वे सब इंस्पेक्टर की भर्ती की तैयारी कर रही थीं। नेशनल हाईवे पर डियूढी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वे सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सड़क किनारे चप्पल पड़ीं देख राहगीरों की नजर घायल युवतियों पर पड़ी। घायल सुनीता से मिले मोबाइल नंबर से दुर्घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई जिस पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को निजी अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने मनजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सुनीता को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।मनजीत की मौत की जानकारी मिलते ही पिता सुरेंद्र, मां गुरमीत कौर, बहन सुनीता कौर, कमलजीत कौर, भाई दीपक सिंह व मनदीप सिंह सहित नाते-रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था।
यहाँ युवती को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, युवक ने दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप, गिरफ्तार
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कमरे खंगाल रही है।मनजीत कौर छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।
रानीखेत मे बड़ा हादसा: उर्स मेला परिसर में गिरा विशालकाय पेड़, एक की मौत, आठ घायल
मंगनी के बाद आगामी अक्तूबर-नवंबर में परिजन उसके विवाह की तैयारी में लगे थे। मनजीत की छोटी बहन राज कौर पुलिस कांस्टेबल है और वर्तमान में पिथौरागढ़ में तैनात है। मनजीत ने कुछ दिन पहले ही ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा दी थी। मनजीत की इच्छा पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने की थी जिसकी वह अपनी सहेली के साथ तैयारी कर रही थी। परिजनों ने बताया कि उसकी मंगनी हो चुकी थी।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन