दुःखद हादसा: गैरसैंण में चलती बाइक पर गिरा चीड़ का पेड़, दो युवक गंभीर रूप से घायल
चमोली: पर्वतीय इलाकों में बीते सोमवार को मौसम ने करवट ली है जिसके चलते कई इलाकों में बारिश हुई है तो कई इलाकों में आंधी तूफान ने अपना कहर बरपाया है। इसी बीच दुखद हादसे की खबर गैरसैंण से सामने आ रही है। जहां पर तेज आंधी तूफान से पेड़ गिर गया और दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बता दें चमोली जिले में मौसम ने कहर बरपाया है जहां गैरसैंण के माईथान क्षेत्र के रायकोट गांव के पास आंधी से चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा जिसकी चपेट में बाइक सवार दो लोग आ गए। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें मौके पर मौजूद वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गैरसैंण अस्पताल तक पहुंचाया उधर, बारिश के बाद नदी नाले उफान पर बह रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6 बजे निजी काम से माईथान से बाइक पर सवार होकर मेहलचौरी बाजार की तरफ आ रहे दो युवक तेज आंधी से गिरे चीड़ के पेड़ की चपेट में आ गए। इसी दौरान मेहलचौरी की तरफ आ रहे टैक्सी चालक वीरेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान गोगना और उनके साथियों ने दोनों युवकों को मौके पर बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा हुआ पाया।
जहां उन्होंने राइकोट गांव के ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाया और घायलों को वाहन से गैरसैंण अस्पताल की तरफ ले गए। इस दौरान उन्होंने घटना की सूचना 108 को भी दे दी थी। सूचना मिलने पर 108 धुनारघाट पहुंच गया था। जहां से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण (CHC) पहुंचाया गया। हरगोविंद के कंधे और छाती में चोट बताई जा रही है वहीं, कमलेश के सिर पर गहरी चोटें आई हैं।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन